logo

हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में हुआ जागरूकता गतिविधि का आयोजन

हैप्पी ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम।

उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत स्थित बिलसंडा नामक नगर के हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इन जागरूक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छोटे बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले हमें अपने हाथों को धोना चाहिए। सुबह एवं शाम अपने दांतों को साफ करना चाहिए। प्रतिदिन सारे बच्चों को नहाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विक्रम नरेश जायसवाल ने बताया कि हमें खाने के रूप में किन चीजों का प्रयोग करना चाहिए और कौन सी चीजों को नहीं खाना चाहिए। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ गौरव शुक्ला ने स्वास्थ्य की महत्वता पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री असीम जौहरी ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के बच्चों को इस दिवस की महत्वता के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की तथा इस जागरूक गतिविधि का आयोजन करने के लिए सभी की प्रशंसा की।

12
20672 views